Kargil War: Rifleman Sanjay Kumar, Pakistan को सबक सिखाने वाला जिंदा 'Param Vir' | वनइंडिया हिंदी

2020-07-15 1

16 years of the tragic war at Kargil could not take the painful memories away. They continue to haunt us deep inside. The bloodshed that accompanied the war still makes the families of the martyrs cringe. Then how can the denizens of India ever forget the soldiers who fought with great tenacity for the love of nation?

भारत पाकिस्तान के बीच कारगिल वॉर में लड़ने वाला हर एक सिपाही देश का हीरो था. लेकिन कुछ योद्धा ऐसे थे जिन्होंने अपने साहस और बलिदान से मिसाल कायम की. जिसके लिए उन्हें सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. कारगिल की लड़ाई के दौरान 4 बहादुरों को परम वीर चक्र के सम्मानित किया गया है, लेकिन चारों वीर सैनिकों में इस सम्मान को खुद अपने हाथों से प्राप्त करने वाले वे एक मात्र सैनिक हैं और उनका नाम है राइफलमैन संजय कुमार।

#KargilWar #RiflemanSanjayKumar #ParamveerChakra #OneindiaHindi